बलरामपुर जिले के पचपेड़वा कस्बे में एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बैट्री कारोबारी से ₹21,000 की ठगी कर ली।
यह भी पढ़े : Balrampur News: बलरामपुर डीएम ने किया लौकहवा डिप का स्थलीय निरीक्षण, सेतु निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश
यह घटना थाना पचपेड़वा क्षेत्र के पचपेड़वा चौराहे पर स्थित मोहम्मद कलीम की रहीम बैट्री सर्विस दुकान पर हुई जानकारी के अनुसार 6 नवंबर की शाम करीब 7:38 बजे एक व्यक्ति खाकी वर्दी जैसे कपड़े और हेलमेट पहनकर बाइक से कलीम की दुकान पर पहुँचा उसने खुद को पचपेड़वा थाने का कर्मचारी बताया और कहा कि थाने के लिए तीन इनवर्टर और तीन बैटरियां चाहिए जिसके बदले में पुरानी छह बैटरियां कबाड़ में ले ली जाएंगी कलीम ने उस पर भरोसा कर लिया और उसके साथ थाना परिसर तक गया वहाँ पहुंचने पर ठग ने कलीम से कहा कि पहले पैसे दे दो, दीवान जी को देने हैं कलीम ने थाने के गेट पर ही उसे ₹21,000 नकद दे दिए इसके बाद ठग ने कहा तुम बैटरियां अंदर ले आओ मैं चाबी लेकर आता हूँ
जल्द आरोपी होगा गिरफ्तार
जैसे ही व्यापारी रिक्शे से सामान लेकर थाने के अंदर गया खाकी वर्दी वाला व्यक्ति मौके से गायब हो गया काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तब व्यापारी कलीम को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है पीड़ित कलीम ने इस मामले की लिखित शिकायत थाना प्रभारी पचपेड़वा को दी है पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जाँच शुरू कर दी है स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना की निंदा की है और अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति थाने या किसी सरकारी विभाग का नाम लेकर खरीदारी करे, तो पहले उसकी पहचान सुनिश्चित की जाए। प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
