बलरामपुर के अटल बिहारी बाजपेई स्वशासी मेडिकल कॉलेज का रविवार यानी 09 नवंबर को डीएम विपिन कुमार जैन ने निरीक्षण किया. डीएम ने पूरे मेडिकल कॉलेज का भ्रमण किया और ऑपरेशन थिएटर, वार्ड आदि को देखा.
डीएम ने चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य ह्यूमन रिसोर्स की तैनाती के लिए सभी कार्यवाही जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र जल्द प्रारंभ करने के लिए कंसल्टेंट की टीम गठित करते हुए समय से सभी औपचारिकताएं पूरा किया जाए.
इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज , मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे.
