बलरामपुर जिलें के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से खेत देखने गए युवक का कंजही जंगल में क्षत-विक्षत शव मिला है. मृतक की पहचान बनकटी गांव निवासी कृष्णा प्रसाद (25) पुत्र रामकिशुन के रूप में हुई है. शव की हालत देख ग्रामीण जंगली जानवर के हमले की आशंका जता रहे है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि कृष्ण प्रसाद शुक्रवार को शाम लगभग 4 बजे घर से खेत देखने निकले थे. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे. खोजबीन के दौरान शनिवार दोपहर में ग्रामीणों को घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर जंगल में क्षत-विक्षत शव मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़े : बलरामपुर के अटल बिहारी बाजपेई स्वशासी मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण दिए ये निर्देश
मृतक की पत्नी प्रमिला देवी और मां मायादेवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बड़े भाई पारसराम ने बताया कि कृष्णा चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. 2 साल पहले उनका विवाह हुआ था. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से जंगलों में गश्त बढ़ाने की मांग की है.
हरैया प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
