Bahraich News: बहराइच डिपो से शुरू हुई गोरखपुर व टनकपुर के लिए सीधी बस सेवा

बहराइच डिपो से गोरखपुर व टनकपुर के लिए सीधी बस सेवा  शुरू किया गया है. अब बहराइच रोडवेज बस डिपो से पूर्वांचल और उत्तराखंड तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.  



अभी बहराइच डिपो से कुल 125 बसों का संचालन हो रहा है. बहराइच से यात्रियों को अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर व लखनऊ के लिए सीधी बस की सेवा नियमित मिल रही है. अब यात्री सुविधाओं को देखते हुए बहराइच डिपो से पूर्वांचल के गोरखपुर व उत्तराखंड के टनकपुर के लिए बस सेवा शुरू की गई है. इससे यात्रियों को बार-बार बस बदलने की जरूरत नहीं होगी.


ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस जिले में 25 गांवों में रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य हुआ शुरू



गोरखपुर के लिए शुरू हुई बस बहराइच डिपो पर सुबह 9 बजे यात्रियों के लिए उपलब्ध है. वहीं, गोरखपुर से शाम 4 बजे बहराइच के लिए प्रस्थान करेगी. उत्तराखंड के टनकपुर के लिए बस बहराइच से दोपहर 3 बजे मिलेगी जो टनकपुर से सुबह 7 बजे बहराइच के लिए प्रस्थान होगी. एआरएम ज्ञान चंद्र ने कहा कि गोरखपुर व टनकपुर के लिए बसें शुरू की गई हैं. आवश्यकता के अनुरूप बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.