Viral News : मेरठ में किसान ने SDM दीक्षा जोशी के पैरों में गिर रोना लगा किसान, लेखपाल पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

UP News : मेरठ कलेक्ट्रेट से एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एसडीएम सदर दीक्षा जोशी के पैरों में गिरकर एक किसान फफक-फफक के रोने लगा. किसान ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए है.







मंगलवार को मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के कलीना गांव का किसान राजीव एसडीएम सदर दीक्षा जोशी की कोर्ट के बाहर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच SDM डॉ. दीक्षा जोशी भी वहां पहुंच गई. किसान राजीव उनके पास गया और लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल ने उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जब वह पैसे नही दे पाया तो गलत रिपोर्ट लगा दिया. रिपोर्ट में सुधार की मांग करते हुए किसान जोर-जोर से रोने लगा. एसडीएम ने उसे पानी पिलाकर शांत कराया. उन्होंने उसकी पूरी बात सुनी. किसान बार-बार न्याय की गुहार लगा रहा था. किसान को समझाया गया और उसे निष्पक्ष न्याय का भरोसा भी दिया गया.

 

यह भी पढ़ें:  बहराइच डिपो से शुरू हुई गोरखपुर व टनकपुर के लिए सीधी बस सेवा 


यह भी पढ़ें: बस्ती में दूसरी शादी कर रहा था युवक, गुजरात से आई महिला ने किया हंगामा, रुक गई शादी

बताया गया कि किसान के पिता रविंद्र सिंह का विवाद सत्येंद्र सिंह नामक शख्स से चल रहा है. मामला पैतृक जमीन से जुड़ा है. 2020 में पिता के पक्ष में फैसला आया था. लेकिन विपक्ष की अपील पर वह निर्णय निरस्त हुआ. अब मामला एसडीएम सदर की कोर्ट में विचाराधीन है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.