सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत रामपुर रेंज क्षेत्र के जमधरा गांव में शुक्रवार की रात तेंदुआ शावक के साथ सड़क पर दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ पिछले कई महीनों से गांव और आसपास के जंगलों में दिखाई देता रहा है।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे मंजूर के घर के पास स्थित प्राइमरी स्कूल के निकट सड़क पर तेंदुआ अपने शावक के साथ दिखाई दिया। मंजूर ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो तेंदुआ घर के पश्चिम दिशा में स्थित सागौन के बाग की ओर भाग गया। गांव के तफज्जुल हुसैन, अकबर हुसैनी, इब्राहिम और मेहंदी हसन ने बताया कि यह तेंदुआ पिछले छह महीनों से गांव के इर्द-गिर्द घूम रहा है। कुछ दिन पहले इसने गांव में एक भैंस को भी घायल कर दिया था।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही रामपुर रेंज की वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेंदुए की लोकेशन का पता लगाने के लिए ट्रैकिंग की जाएगी। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गांव और स्कूल के आसपास रात में गश्त बढ़ाई जाए और तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
