नेशनल हाइवे-730 बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर तुलसीपुर टोल प्लाजा के पास शनिवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जरवा क्षेत्र के छोटका चौहत्तर गांव निवासी अब्दुल नसीम (25) अपनी बाइक से बलरामपुर की ओर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तुलसीपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन मौके पर छोड़कर भाग गया। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। मृतक के मामा मुनीर ने बताया कि वे सभी बलरामपुर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। सुबह घर लौटते वक्त उनके भांजे की पिकअप से टक्कर हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बिलखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
संकरी और घुमावदार सड़क से होते हैं हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि टोल प्लाजा के पास सड़क संकरी और घुमादार है, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। वहीं पुलिस का कहना है कि पिकअप चालक की पहचान की जा रही है। वाहन का नंबर नोट कर लिया गया है और जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
