बलरामपुर जिले में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने शनिवार को विकास खंड श्रीदत्तगंज स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार एवं इफको के एग्री जंक्शन वन स्टॉप का औचक निरीक्षण किया
यह भी पढ़ें 👉 UP News: यूपी में होमगार्ड के 45000 पदों पर भर्ती के लिए ओटीआर शुरू, जाने पूरी प्रक्रिया
जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन इस दौरान उन्होंने बीज व उर्वरक वितरण व्यवस्था की गहन जांच की और उपस्थित कृषकों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं निरीक्षण में डीएम ने भंडारण की स्थिति, उपलब्ध स्टॉक, वितरण रजिस्टर व बिक्री प्रक्रिया का अवलोकन किया किसानों ने बताया कि उन्हें बीज निर्धारित दर पर व बिना किसी कठिनाई के मिल रहा है इस पर डीएम ने संतोष जताते हुए निर्देश दिया कि हर किसान को समय से, सुगमता और पारदर्शी तरीके से गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जाए उन्होंने कहा कि दर सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए ताकि किसानों को जानकारी में कोई भ्रम न रहे। इफको एग्री जंक्शन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर के दैनिक रखरखाव, उर्वरक की निर्धारित दर पर बिक्री, तथा नैनो यूरिया के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया डीएम ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर ओवररेटिंग, कालाबाजारी या अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित कृषि विभाग के अधिकारी व संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
