बलरामपुर जिले में सरकारी नौकरी के नाम पर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है ठगों ने युवक से एक लाख रुपये ऐंठे और उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर सरकारी अस्पतालों में दो महीने तक ड्यूटी भी कराई वेतन मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई
यह भी पढ़ें👉UP News: यूपी में होमगार्ड के 45000 पदों पर भर्ती के लिए ओटीआर शुरू, जाने पूरी प्रक्रिया
बलरामपुर जिले के पचपेड़वा निवासी पीड़ित आकाश कुमार गुप्ता को संतोष कुमार और अमित कुमार नामक व्यक्तियों ने महिला कल्याण विभाग के चाइल्डलाइन में केस वर्कर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था उनसे एक लाख रुपये लेने के बाद आकाश कुमार को एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया गया इस फर्जी लेटर के आधार पर आकाश ने गैंसड़ी, पचपेड़वा और नंदनगर के अस्पतालों में लगभग दो महीने तक ड्यूटी की उसे लगा कि वह सरकारी सेवा में है लेकिन यह सब ठगों की साजिश का हिस्सा था जब आकाश ने अपना वेतन मांगा तो कथित "बड़े बाबू" अमित कुमार ने उसे जान से मारने की धमकी दी इसके बाद जब आकाश ने दोबारा इस मामले में आवाज उठाई तो राजू श्रीवास्तव नामक एक वकील ने दलालों के माध्यम से उस पर पत्थर फेंककर हमला करवा दिया
पीड़ित आकाश कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने संतोष कुमार, अमित कुमार और राजू श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है प्रभारी निरीक्षक गिरजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
