Balrampur News: जुआथान देवी मंदिर के पर्यटन और विकास कार्य का कार्य 30 फीसदी पूरा

बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज क्षेत्र के श्रीनगर बाजार में स्थित प्राचीन शक्तिपीठ जुआथान देवी मंदिर में चल रहे पर्यटन विकास एवं सुंदरीकरण कार्यों का 30 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश शासन से स्वीकृत पर 75 लाख रुपये से मंदिर परिसर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। मंदिर परिसर में निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है।







उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने दी थी मंजूरी


जुआथान देवी मंदिर और परिसर का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश पर्यटन के सहयोग से जिला पर्यटन विभाग की देखरेख में कार्य हो रहा है। परियोजना के प्रथम चरण में जारी 57.69 लाख रुपये की धनराशि से मंदिर भवन निर्माण, परिसर का जीर्णोद्धार, पहुंच मार्ग का पक्कीकरण, पेयजल व्यवस्था और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग को चौड़ा और पक्का किया जा रहा है। परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है।


जुआथान देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का है प्रमुख केंद्र


श्रीनगर बाजार स्थित जुआ देवी मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर में पुजारी बाबा दुलारे दास और योगी धर्मेंद्रनाथ के सानिध्य में नियमित पूजा-अर्चना होती है। स्थानीय निवासी ओमबाबू पांडेय, सूर्य प्रकाश पाठक, राजेश मौर्य, अमरनाथ मिश्र, अयोध्या प्रसाद कनौजिया, कृष्ण कुमार जायसवाल आदि ने बताया कि सुंदरीकरण पूरा होने के बाद मंदिर की धार्मिक पहचान और अधिक सुदृढ़ होगी तथा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.