Balrampur News: बलरामपुर डिपो की 50 रोडवेज बसें जायेंगी लखनऊ

बलरामपुर डिपो की 50 रोड़वेज बसें 25 दिसम्बर को लखनऊ भेजी जाएंगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। यह स्थल राष्ट्रीय चेतना व सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनेगा। 







पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आएंगे। प्रधानमंत्री नव निर्मित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को लगभग 65 एकड़ में विकसित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की एक भव्य कांस्य प्रतिमा के साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा।


लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में देवीपाटन मंडल की 200 रोड़वेज बसें लगाई गई हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोपीनाथ दीक्षित के अनुसार इस कार्यक्रम में लखीमपुर जनपद से भीड़ पहुंचाने के लिए बलरामपुर डिपो की 50 रोडवेज बसें लगाई हैं। 24 दिसंबर को सभी बसें लखीमपुर जनपद में पहुंचा दी जाएंगी। साथ ही 12 रोडवेज बसें इस कार्यक्रम में बलरामपुर जनपद से लोगों को ले जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.