UP News: उत्तर प्रदेश में बनने जा रही एक और फोरलेन सड़क, इन जिलों की बदल जाएगी तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बहराइच तक पूर्व में फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री का यह निर्णय स्वागत योग्य है। इस फोरलेन से श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के दोनों जनपदों को जोड़ने की जरूरत है। इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। नीति आयोग की ओर से आकांक्षात्मक जिलों में शामिल बलरामपुर और श्रावस्ती जिले के विकास के लिए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की जरूरत है। यह बात पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने शनिवार की शाम नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें इस आशय का मांग पत्र सौंपा। केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए उन्हें आश्वस्त किया। 







स्थानीय लोगों का आवागमन सुगम एवं सुरक्षित होगा। फोरलेन सड़क के निर्माण से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। श्रावस्ती जनपद भगवान गौतम बुद्ध की तपोस्थली है तथा बलरामपुर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की कर्मभूमि होने के साथ 51 शक्तिपीठों में से एक मां पाटेश्वरी देवी का धाम भी बलरामपुर जिले के साथ ही देवीपाटन मंडल का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। 


बलरामपुर व श्रावस्ती में पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है। सड़क मार्ग बेहतर हो तो यहां व्यापार और पर्यटन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने फोरलेन सड़क निर्माण परियोजना को श्रावस्ती होते हुए बलरामपुर तक विस्तार देने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.