बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर में प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली 75 प्रतिशत भूमि का डाटा तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही संबंधित भू-स्वामियों से रजिस्टर्ड कराकर भूमि को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंप दिया जाएगा। फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया लगभग प्रारंभ हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल ने बताया कि कलश चौराहे से हरैया तिराहे तक और सीरिया नाले से चीनी मिल के पास स्थित नकटी नाले तक फोरलेन सड़क का निर्माण प्रस्तावित है।
उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत ने कि फोरलेन निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जाने बाली 75 प्रतिशत भूमि की पैमाइश पूरी कर ली गई है और जल्द ही भूमि को पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। फोरलेन निर्माण को लेकर आम नागरिकों में उत्साह है। लगभग पांच किलोमीटर लंबी बनने वाले इस सड़क के निर्माण से देवीपाटन मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में राहत मिलेगी।
