Viral video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दो बच्चियां डीएम सर से अपील करती है कि DM सर हमारी छत से तार हटवा दीजिए, हाथ जोड़कर बोलीं बच्चियां 24 घंटे में समस्या का हो गया समाधान
यह भी पढ़ें : Viral News: सड़क किनारे मिले साधारण पत्थर को बना दिया शानदार घड़ी, सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल
जाने कहाँ की है ये वायरल वीडियो
संभल। चंदौसी की गणेश कालोनी में रहने वालीं दो मासूम बहनों के प्रयास से 15 साल पुरानी समस्या का समाधान मात्र 24 घंटे में हो गया है बच्चियों ने अपना 29 सेकेंड का एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने कहा कि "डीएम अंकल संभल, हमारे यह तार हटवा दीजिएगा। इनकी वजह से हमें बहुत परेशानी होती है इसी की वजह से हम अपना घर ऊपर नहीं बना पा रहे हैं। जबकि यह लाइन पिछले 15 सालों से बंद है। गुलडहरा रोड, सरकारी ट्यूब के पास गणेश कालोनी में हमारा घर है फिर हाथ जोड़कर कहती हैं कि प्लीज, डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया जी हमारे ये तार हटवाने की कृपा करें" जैसे ही वीडियो जिलाधिकारी के सामने पहुंचा तो उन्होंने तत्काल बिजली विभाग को निर्देश देकर संबंधित लाइन को हटवा दिया। समाधान होने पर बच्च्चियों ने डीएम अंकल को थैक्यू भी बोला है। बच्चियों के इस कदम का चारोओर प्रशंसा हो रही है।
