बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर से राजमहल होते हुए मिल चौराहा जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण कार्य पर 8.61 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 2.58 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं। सड़क बनने के बाद मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा।
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहां प्रतिवर्ष चैत्र एवं शारदीय नवरात्र में लाखों श्रद्धालु मां पाटेश्वरी के दर्शन व पूजन करने आते हैं। मुख्य मार्ग पर भीड़ अधिक होने से मंदिर पहुंचने में श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। इसे देखते हुए देवीपाटन मंदिर से नौ देवी मंदिर, परसपुर गांव तथा राज महल होते हुए मिल चौराहा जाने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा कराने का फैसला लिया गया है। सड़क फिलहाल 5 मीटर चौड़ी है, अब इसे 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। यह सड़क जर्जर होने से श्रद्धालु इस रास्ते से आने के बजाय मुख्य मार्ग से आते थे। अब इस सड़क की मरम्मत होने और चौड़ी होने से श्रद्धालु इस मार्ग से भी मंदिर पहुंच सकेंगे।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
सड़क का चौड़ीकरण कराने के लिए पहली किस्त आवंटित कर दी गई है। शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सड़क निर्माण में करीब एक वर्ष का समय लगेगा - कुमार शैलेंद्र, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग
