भारत नेपाल सीमा के पास एसएसबी 50वीं वाहिनी की तीन चौकियों का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित होना है। इसमें तीनों चौकियों के लिए 25 बीघे जमीन मिल चुकी है, अभी 35 बीघे जमीन की आवश्यकता है। नेपाल से सटे त्रिलोकपुर में सीमा चौकी निर्माण के लिए 12.50 बीघे जमीन अधिग्रहीत की गई है, जबकि 7.5 बीघे जमीन खरीदनी है।
इसी तरह से मजगवां गांव में चौकी निर्माण के लिए 6.25 बीघे जमीन मिल चुकी है, जबकि 13.75 बीघे जमीन की आवश्यकता है। नेपाल सीमा पर स्थित बलभेरिया गांव में चौकी का निर्माण कराने के लिए 6.25 बीघे जमीन मिल चुकी है, जबकि 13.75 बीघे जमीन खरीदने की आवश्यकता है।
त्रिलोकपुर, मजगवां व बलभेरिया में सीमा चौकी निर्माण के लिए जमीन की कमी को पूरा कराने के लिए तुलसीपुर एसडीएम राकेश कुमार जयंत को निर्देश दिया गया है। जल्द ही जमीन मुहैया करा दी जाएगी - ज्योति राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व
