Balrampur News : बलरामपुर जिलें के हरैया क्षेत्र में पहाड़ी नालों में आई बाढ़ की वजह से हेंगहा नाले का अप्रोच मार्ग कट गया इस अप्रोच मार्ग के कटने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर हेंगहा नाले के अप्रोच मार्ग को तुरंत बनवाने की मांग की।
अप्रोच मार्ग टूटने की क्या है वजह ?
शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय शिवपुरा से लालपुर - चौधरीडीह मार्ग पर पहाड़ी नाला हेंगहा पुल के अप्रोच टूट गया पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने से नाले में बाढ़ आ गया इस कारण पुल का अप्रोच टूट गया है और बड़े वाहनों का आना-जाना पूरी तरह बंद है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों की क्या है मांग ?
प्रदर्शन कर रहें लोगों ने बताया कि यह ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय जाने का मात्र एक ही रास्ता था अब अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे इलाज कराने हम लोग कैसे ले जाएंगे। जल्द ही पुल की एप्रोच नहीं हुआ तो हम लोगों को 30 किमी ज्यादा दूरी तय कर ब्लॉक मुख्यालय जाना पड़ेगा। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पुल का अप्रोच मार्ग ठीक करावाए जिससे ग्रामीणों को परेशानी न हो।
एसडीएम ने क्या कहा?
उप जिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर ने बताया की नाले के अप्रोच मार्ग कट जाने की जानकारी मिली है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की जा रही है ताकि अप्रोच मार्ग को जल्द से जल्द ठीक करा कर यातायात व्यवस्था बहाल की जा सके।स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से पुल का अप्रोच मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की है
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

