पीएम मोदी ने रविवार को अपने अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदलकर ट्वीट करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा आंदोलन का हिस्सा बनते हुए हम सब देशवासी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी ( डिस्प्ले पिक्चर) बदलें इस कदम से देश की एकता और अखंडता को और मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने अनुरोध किया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा झंडा की तस्वीर लगाएं।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे 1700 विशेष मेहमान!
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर 1700 खास मेहमान लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कहा गया कि पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित 1700 खास मेहमानों में जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अमृत सरोवर योजना और सेंट्रल विस्टा परियोजना जैसे विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़े लोग शामिल होंगे।
13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा मेरी माटी मेरा देश अभियान!
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अपने प्रोफाइल पिक्चर (DP) पर तिरंगे का फोटो लगाकर आप भी इस अभियान का हिस्सा बने।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale
