बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली देहात की पुलिस पूरी तरह बेलगाम हो गई है और वह गुंडागर्दी पर उतर आई है। देहात थाने पर तैनात सिपाही का तांडव करने का क्या कारण हो सकता है। इस पर अभी कोई जानकारी नहीं हैं।
सिपाही ने शुक्रवार को हरिहरगंज बाजार में जमकर उत्पाद मचाया। सिपाही ने न सिर्फ गरीबों के आटो रिक्शे में जमकर तोड़फोड़ की बल्कि सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को भी गिरा दिया और राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार किया। सिपाही का ताड़व मचाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 42 सेकेंड का है। जिसमें एक सिपाही सड़क किनारे खड़े एक ऑटो पर लाठियां बरसाकर शीशे को तोड़ रहा है। यही नहीं यह सिपाही राहगीरों के साथ भी दुर्व्यवहार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं सिपाही सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिराता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है की वीडियो में जमकर तांडव करते हुए दिखाई दे रहा सिपाही का नाम उदित पटेल है। जो देहात थाने पर तैनात है। वायरल वीडियो शुक्रवार की शाम देहात थाने क्षेत्र के हरिहर गंज बाजार का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए हैं। और इस घटना के जांच के आदेश जारी कर दिये।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा है को वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale
