36 महीने में बदल गई रामनगरी अयोध्या की तस्वीर... आज के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रखी थी श्री राम मंदिर की आधारशिला!

आज अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के 3 वर्ष पूरे हो गए। 05 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में दिव्य पूजन करके प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी थी। आइए जानते है राम मंदिर कब बनकर तैयार होगा और श्रद्धालु कब कर सकेंगे दर्शन..



अब तक कितना काम हुआ ?

आज ही के दिन तीन साल पहले यानी 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर की आधारशिला रखी। आज की स्थिति को देखें तो अयोध्या में कई बदलाव हुए हैं।मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के कार्य को पूरा कराया जा रहा है। गर्भगृह के निर्माण की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। अब राम मंदिर आकार लेने लगा है शीघ्र ही अपनी भव्यता के साथ दिखने लगेगा।


सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर 2019 को अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर ऐतिहासिक फैसले में राम जन्मभूमि के दायरे में आने वाली पूरी जमीन पर रामलला का अधिकार दिया और बाबरी मस्जिद के पक्षकारों को मस्जिद के निर्माण के लिए किसी अन्य स्थान पर जमीन देने का फैसला दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सरकार ने विवादित जमीन को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन करके उसके नाम कर दिया और इसके बाद राम मंदिर के निर्माण की योजना पर काम शुरू हुआ। राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर से चंदा लिया गया।


कब होगी प्राण प्रतिष्ठा ?

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में होनी है. जिसके लिए पीएम मोदी को औपचारिक न्योता भेज दिया गया है. जिसमें 15 जनवरी से 24 जनवरी 2024 के बीच की तिथियां दी गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करीब 10 हजार लोगों को आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है। इसके बाद ही मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।


हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.