उत्तर प्रदेश सरकार की रैंकिंग में बलरामपुर समेत 6 जिलाधिकारियों का काम उम्दा, अयोध्या के डीएम सबसे फिसड्डी!


प्रदेश में बलरामपुर समेत 12 जिलों के डीएम अपने जिले में बेहतर काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की रैंकिंग में बलरामपुर समेत 12 जिलों को टॉप-12 में स्थान दिया गया है। वहीं प्रदेश के 75 जिलों के इस मूल्यांकन में अयोध्या के डीएम सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं। जबकि फर्रुखाबाद व रामपुर के डीएम को क्रमशः 73वां व 74वां स्थान मिला है। इस रैंकिंग में जहां सहकारिता विभाग अव्वल आया है, वहीं नियोजन विभाग सबसे निचले पायदान पर रहा।



किस आधार पर बलरामपुर जिले को मिला है उत्तम रैंक!

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वर्तमान समय में जिलों में कामकाज के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अंक प्रदान किया जाता है। और हर एक माह में जिलों द्वारा प्राप्त किये गए अंको को जोड़ा जाता है एवं माह के अंत में जिलों द्वारा प्राप्त किये गए अंको की रैंकिंग जारी की जाती हैं जिससे यह पता चलता है कि कौन जिला किस रैंक पर हैं इसी आधार पर बलरामपुर जिले समेत 12 जिलों को प्रदेश सरकार की रैंकिंग में टॉप-12 स्थान प्राप्त हुआ है।
जुलाई माह की रैंकिंग में बलरामपुर, पीलीभीत, सोनभद्र, गौतमबुद्धनगर, हमीरपुर व भदोही के डीएम को 128 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर उन्हें रैंक-1 दी गई है। खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, बागपत, फिरोजाबाद व महोबा के डीएम के 127 अंक हासिल करने पर रैंक-7 पर रखा गया है।
अयोध्या, रामपुर व फर्रुखाबाद के डीएम क्रमशः 112, 115 व 118 अंक हासिल करके नीचे से तीन स्थानों पर आए हैं। जबकि ललितपुर, आगरा, मुरादाबाद, कुशीनगर व कन्नौज के जिलाधिकारियों को एकसमान 119 अंक मिले हैं।

खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं 

हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.