बलरामपुर जिलें के कोईलरा गाँव में स्थापित होगा माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश शासन से मिली स्वीकृति!

 
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देवीपाटन मंडल में माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता अब साफ कर दिया है। सोमवार की देर शाम शासन ने आदेश जारी कर विश्वविद्यालय के निर्माण को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृति प्रदान की. माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय बलरामपुर जिलें के कोईलरा गाँव में स्थापित होगा 




यूपी सरकार ने माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा फरवरी माह में विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में किया था और इसके निर्माण के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी की गई थी 

मार्च 2021 में शुरू हुआ #BalrampurWantsUniversity अभियान 

#BalrampurwantsUniversity हैशटैग के साथ 14 मार्च 2021 को UP47wale टीम ने बलरामपुर जिलें के शैक्षणिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जिलें में विश्वविद्यालय निर्माण के अभियान की शुरुआत की थी सरकार द्वारा बजट सत्र में मां पाटेश्वरी के नाम पर विश्वविद्यालय की घोषणा के बाद जनपदवासियों कों आस थी की इसका निर्माण बलरामपुर जिलें में ही होगा किन्तु इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए गोंडा जनपद में करनैलगंज तहसील के डोमाकल्पी में विश्वविद्यालय के लिए भूमि चिन्हित कर मुहैय्या कराई गई थी। जब यह बात बलरामपुर जिलें के लोगों को पता चली तो बलरामपुर जनपदवासियों, जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से एक स्वर में सीएम योगी से माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर जिलें में कराये जाने की मांग करने लगे. 

हमारी UP47wale टीम द्वारा जिलें में विश्वविद्यालय निर्माण के लिए ट्विटर कैंपेन और बलरामपुर जिलें के दो प्रमुख स्थानों एम एल के पीजी कॉलेज,बलरामपुर और देवीपाटन मंदिर,तुलसीपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया और सोशल मीडिया पर निरन्तर मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जनभावनाओं से अवगत कराया कि बलरामपुर जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना अति आवश्यक हैं।

आज़ादी के बाद से ही उपेक्षित रहा है बलरामपुर

बलरामपुर के लोगों का कहना था कि आज़ादी के बाद से ही बलरामपुर उपेक्षा का दंश झेलता आ रहा है पहले बलरामपुर जिलें से मंडल मुख्यालय छीन कर गोंडा जिलें में बना दिया गया और अब मां पाटेश्वरी के नाम से आये इस विश्वविद्यालय को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बलरामपुर जिलें को प्रदेश सरकार की तरफ से अब तक कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है। 

बलरामपुर जिलें के कोईलरा में स्थापित होगा विश्वविद्यालय

इस अभियान के बाद ही जिले में माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय को बनाए जाने के लिए 50 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हुई। बलरामपुर डीएम के निर्देशन में जिला प्रशासन ने कोईलरा में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित की है। प्रशासन ने चिह्नित भूमि का अधिग्रहण कर इसे निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहीत किए जाने की संस्तुति भी शासन को भेज दी है। और जल्द ही विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी प्रारंभ होने की संभावना है। बीते दिनों तुलसीपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी यह संकेत दिया था कि जिले में जल्द ही विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। बलरामपुर डीएम के अनुसार प्रस्तावित माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का प्रबंध हो चुका है। जल्द ही इससे जुड़ी अन्य औपचारिकताओं को भी पूरा करा लिया जाएगा।


देवीपाटन मंडल के सभी जिलों से समान दूरी पर हैं विवि के लिए चयनित स्थल

बलरामपुर जिलें में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए चयनित कोईलरा स्थल श्रावस्ती व बहराइच जिले के मध्य में हैं। श्रावस्ती जनपद के मुख्यालय भिनगा से दूरी 40 किमी, बहराइच से लगभग 60 किमी और गोंडा से 42 किमी हैं। जिससे देवीपाटन मंडल के सभी जिलों को फायदा मिलेगा।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं 

हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.