सड़क से डिब्बे-बोतल इकट्ठा कर करोड़पति बन गया यह शख्स, सम्पत्ति देख उड़ गए लोगों के होश!

एक शख्स सिर्फ खाली बोतल और कैन बेचकर करोड़पति बन गया यह कोई फ़िल्मी कहानी नहीं है, बल्कि वास्तव में ऐसा हुआ है। दरअसल, उत्तरी स्वीडन के छोटे से शहर स्केलेफ्टिया में एक शख्स सड़कों पर खाली बोतल और कैन बटोरा करता था। सड़क पर फैले कूड़े को जमाकर शख्स ने खूब पैसे कमाए और करोड़पति बन गया।




स्वीडन के रहने वाले कर्ट डेगरमैन जिसे लोग 'टिन कैन कर्ट' कहते थे, वह टिन से बने कैन और बोतलें इकट्ठा करता और बेचता था। डेगरमैन ने 30 साल डिब्बे जमा करने में लगा दिए और अपने इसी काम से उसने 14 लाख रुपये से अधिक कमाए जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया। हालांकि लाखों रुपये कमाने के बाद भी इस शख्स का मन नहीं माना  ऐसा इसलिए क्योंकि शायद उसे अपनी काबिलियत पर पूरा यकीन था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेगरमैन फाइनेंशियल मैनेजमेंट और इंवेस्टमेंट के माहिर थे। डेगरमैन ने अपने पैसों को बढ़ाने के लिए खूब मेहनत करना शुरू कर दी। इसके लिए उन्होंने लोकल लाइब्रेरी में कई किताबें पढ़ी और मनी मेनेंजमेंट का ज्ञान लिया। कर्ट हर दिन लाइब्रेरी में घंटों बिताया करते थे, कई बिजनेस पेपर और शेयर बाजार को लेकर स्टडी करते थे। धीरे-धीरे वो इनवेस्टमेंट में एक्सपर्ट बन गए। उनको शेयर मार्केट के बारे में भी अच्छा ज्ञान था।

डेगरमैन ने कैन और बोतलें बेचकर इकट्ठा किए गए पैसों को म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना शुरू किया और सोने के 124 बिस्किट भी खरीदे। पैसे बचाने के लिए अपनी लाइफ में कोई अनावश्यक खर्च नहीं किया। उनकी लाइफ स्टाइल कूड़ा बटोरने वाले शख्स जैसी ही रही। आखिरकार 2008 में दिल का दौरा पड़ने से डेगरमैन का निधन हो गया। इसके बाद उनकी सम्पत्ति उनके एक चचेरे भाई को मिली। उस दौरान पाया गया कि डेगरमैन ने अपने जीवन में कुल 1.4 मिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति अर्जित की थी जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं 


हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.