बलरामपुर जिलें की ग्राम पंचायतों में मनरेगा की मदद से 75 मॉडल राशन की दुकानें बनाई जाएंगी। इन दुकानों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जमीन को भी चिह्नित किया जा रहा है। जमीन आवंटित होते ही राशन की मॉडल दुकानों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 484 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बनने वाली प्रत्येक दुकान के निर्माण पर मनरेगा मद से 8.50 लाख रुपये का खर्च आएगा। इन दुकानों से कार्डधारियों को अनाज के साथ ही ऑन लाइन स्तर पर जनसुविधा केंद्र के तहत संचालित होने वाई स्टांप, माइक्रो एटीएम, आधार अपग्रेडेशन, जन्म, मृत्यु व आय प्रमाणपत्र बनवाने, बिजली बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी!
अभी तक राशन की दुकानों का संचालन कोटेदारों के आवास या किराये की दुकानों में होता है। नई कार्ययोजना के तहत इनमें से अब 75 दुकानों को मॉडल शॉप के रूप में विकसित किया जाएगा। इन दुकानों से कार्डधारियों को अनाज के साथ ही ऑन लाइन स्तर पर जनसुविधा केंद्र के तहत संचालित होने वाई स्टांप, माइक्रो एटीएम, आधार अपग्रेडेशन के साथ ही जन्म मृत्यु व आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन के साथ ही बिजली बिल जमा करने की सुविधाओं का भी फायदा मिलेगा।
जिला प्रशासन की तरफ से जिले की 71 ग्राम पंचायत व नगर निकायों में उचित दर की एक-एक राशन दुकानों को मॉडल दुकान के बतौर विकसित किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। उपायुक्त श्रम रोजगारसतीश कुमार पांडेय ने बताया कि मॉडल शॉप की दुकानों का निर्माण कराने के लिए एसडीएम व बीडीओ की मदद से जमीन चिन्हित की जा रही है। बलरामपुर व तुलसीपुर विकासखंड में जमीन चिन्हित हो गई है। जल्द ही दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
ब्लॉकवार लक्ष्य का निर्धारण
मॉडल शॉप बनवाने के लिए ब्लॉकवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बलरामपुर ब्लॉक, तुलसीपुर व गैसड़ी ब्लाॅक में नौ-नौ तथा हरैया सतघरवा ब्लॉक, पचपेड़वा, उतरौला, रेहरा बाजार एवं श्रीदत्तगंज में आठ-आठ मॉडल राशन की दुकानें बनाई जाएंगी। गैड़ासबुजुर्ग ब्लॉक में चार दुकानें बनेंगी। इसी प्रकाश नगर निकायों में भी चार दुकानें बननी है। इसमें नगर पालिका बलरामपुर, नगर पालिका उतरौला, नगर पंचायत तुलसीपुर व नगर पंचायत पचपेड़वा क्षेत्र में एक-एक दुकानें बनाई जाएंगी।