बलरामपुर जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा गैर जनपद!

बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सेटेलाइट सेंटर एंड मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण पूरा हो गया है। केजीएमयू ने संचालन की सहमति भी दे दी है। इसमें जिला अस्पताल को समाहित कर 430 बेड का मेडिकल कॉलेज शुरू होना है। सेटेलाइट सेंटर का संचालन 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सौ सीटों पर पढ़ाई दो साल बाद ही शुरू होगी।




केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर काे बीते दिनों मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित कर पदों का सृजन किया जा चुका है। जिला अस्पताल के बगल में 5.2 एकड़ जमीन पर 300 बेड का अत्याधुनिक सेटेलाइट सेंटर का निर्माण 85.12 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। अभी यहां प्राचार्य की नियुक्ति के बाद अन्य स्टाफ के चयन की प्रक्रिया होनी है। जिला प्रशासन इसके लिए लगातार पत्राचार कर रहा है। बीते छह सितंबर को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ ही केजीएमयू की रजिस्ट्रार भी इसका निरीक्षण कर चुके हैं। अस्पताल प्रशासन मान कर चल रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को सेटेलाइट सेंटर का लोकार्पण होगा।

सेटेलाइट सेंटर के भूतल पर प्रशासनिक भवन, पैथालॉजी व मरीजों को मिलने वाली अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए कक्ष बनाए गए हैं। बेसमेंट में किचन, लांड्री व रेडियोलाॅजी विभाग होंगे। भवन के प्रथम तल पर ओटी व वार्ड होंगे। दूसरी और चौथी मंजिल पर मेडिसिन, सर्जरी, पेडियाट्रिक व आर्थोपैडिक वार्ड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा रेडियोथेरेपी, ऑपथैल्मोलॉजी व फिजियो समेत अन्य विभागों का संचालन होगा। इसके अलावा पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, आईसीसीयू, बेड एसआईसीयू व चार बेड सीसीयू के रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट विधाओं की छह अलग-अलग ऑपरेशन थियेटर भी संचालित होंगे। इससे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल हो सकेंगी।

केजीएमयू सैटेलाइट सेंटर का संचालन शुरू हो जाने पर देवीपाटन मंडल के चारों जिलों और नेपाल राष्ट्र के लोगों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। 


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?



हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं 


हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : Telegram Channel Link


हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें : WhatsApp Channel Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.