Balrampur News :बलरामपुर जिलें में खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन परियोजना से बनेंगे 8 नए स्टेशन, बलरामपुर और झारखंडी स्टेशन बनेंगे जंक्शन, केंद्र सरकार ने खलीलाबाद से बलरामपुर-श्रावस्ती होते हुए बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए 4940 करोड़ रूपये लागत की योजना को मंजूरी दी है।
बलरामपुर जिलें में बनेंगे 8 नए स्टेशन
खलीलाबाद-बहराइच के इस नए रेलमार्ग में कुल 32 स्टेशन बनेंगे इसमें 4 जंक्शन, 16 क्रासिंग और 12 हाल्ट स्टेशन होंगे। इससे बलरामपुर जिलें में बलरामपुर व झारखंडी स्टेशन को जंक्शन बनाने के साथ ही हसुवाडोल, खगई जाेत, महेशभारी, श्रीदत्तगंज, कपौवा शेरपुर, उतरौला, चिरकुटिहा, बंजरहा में नए रेलवे स्टेशन बनाए जायेंगे। बलरामपुर व झारखंडी रेलवे स्टेशन के जंक्शन बनने से एक साथ तीन ट्रेन अब गुजर सकेंगी। वहीं जिन क्षेत्राें में रेल लाइन नहीं थी, वहां भी सुविधाएं बढ़ेंगी।
खलीलाबाद से बलरामपुर - श्रावस्ती होते हुए बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाने में संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच सहित कुल पांच जनपद को जोड़ा जाएगा। प्रस्तावित प्रोजेक्ट में रेल लाइन पर 9 ओवरब्रिज तथा 132 अंडरपास बनाए जाएंगे। इस रेलमार्ग के निर्माण के लिए कुल 1060 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नई रेल लाइन का नक्शा तैयार कर लिया है। नई रेल लाइन पर ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ सकेगी।
इससे पहले बलरामपुर जिलें में गोडा- बलरामपुर - गोरखपुर रेल मार्ग था जो बलरामपुर, झारखंडी कौवापुर तुलसीपुर से बढ़नी होते हुए गोरखपुर गया है। इस कारण बहराइच, श्रावस्ती की ओर से कोई रेल लाइन नहीं थी। संतकबीरनगर, बस्ती व सिद्वार्थनगर जिले की बांसी व डुमरियागंज तहसील के लिए भी रेल लाइन नहीं थी। इससे हसुवाडोल, खगई जाेत, महेशभारी, श्रीदत्तगंज, कपऊवाशेरपुर, ऊतरौला, चिरकुटिहा, बंजरहा समेत तीन दर्जन से अधिक गांवों के लिए ट्रेन की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। नई रेल लाइन से जिले के लोगों के साथ ही सिद्वार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, बहराइच व श्रावस्ती के लिए लोगों को सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल सकेगी।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : Telegram Channel Link
हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें : WhatsApp Channel Link