जिलें में तेंदुए द्वारा लगातार बच्चों को निवाला बनाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत है मासूम बच्चों पर तेंदुए के हमले का यह तीसरा मामला सामने आया है इसके पहले तुलसीपुर थाना क्षेत्र के लालनगर सिपहिया गांव में भी चार नवंबर को तेंदुआ एक बच्ची को तथा 11 नवंबर को इसी गांव से एक अन्य बच्चे को उठा ले गया था। दोनों बच्चों का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला था। इसके बाद से वन विभाग व पुलिस की टीम संयुक्त तौर पर लालनगर सिपहिया गांव के आसपास तेंदुए की धरपकड़ को सर्च अभियान चला रही है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे और कैमरे लगाए हैं, फिर भी कामयाबी नहीं मिल रही, तेंदुए को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट की मांग है
गुरुवार को तेंदुए ने लालनगर सिपहिया गांव से कुछ दूरी पर स्थित हरैया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में एक मासूम को अपना शिकार बनाया। आठ साल का मासूम बच्चा शाम को घर के सामने ही अलाव ताप रहा था। इसी बीच तेंदुआ उसे उठा ले गया। तलाश करने पर बच्चे का शव गांव से ही कुछ दूरी पर स्थित झाड़ी में क्षत विक्षत अवस्था में मिला।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : Telegram Channel Link
हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें : WhatsApp Channel Link