Balrampur News : बलरामपुर जिले के लोगों के लिए अब अयोध्या और प्रयागराज की राह आसान होगी। शासन ने लंबे इंतजार के बाद उतरौला से अयोध्या होते हुए प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए18.10 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। लोक निर्माण विभाग अयोध्या इस मार्ग का निर्माण कराएगा।
उतरौला से अयोध्या-प्रयागराज मार्ग काफी पुराना है और कई स्थानों पर जर्जर हो चुका है। चौड़ीकरण होने से जर्जर सड़क से होने वाली दिक्कतों से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। लंबे समय से इस मार्ग के नवनिर्माण की मांग हो रही थी। मार्ग को दुरुस्त कर इसका चौड़ीकरण कराने के लिए जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह जी के निर्देश पर तैयार एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। डीएम ने बताया कि शासन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इस पर खर्च होने वाली धनराशि का बजट भी जारी कर दिया है।
शासन स्तर से बजट स्वीकृति के बाद लोक निर्माण विभाग, अयोध्या ने इस मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इससे जुड़े टेंडर इत्यादि का कार्य भी इस माह के अंत तक पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इस कार्य को मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।