Balrampur News : बलरामपुर जिलें में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए किसानों से क्रय की गई भूमि का बलरामपुर डीएम ने पूजन-अर्चन कर कब्जा प्राप्ति की प्रक्रिया पूरी की और काश्तकारों को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की
बलरामपुर जिलें में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए काश्तकारों द्वारा बैनामा की गई की गई जमीन पर आज बलरामपुर जिला प्रशासन ने कब्जा प्राप्त किया इसके लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह जी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और विश्विद्यालय निर्माण के लिए भूमि विक्रय करने वाले काश्तकारों को मीठा खिलाकर खुशी जाहिर की।
बलरामपुर जिलें में ही मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
काश्तकारों से बातचीत करते हुए डीएम ने कहा कि आप सभी के पुण्यभूमि पर मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना होने से बलरामपुर जिलें में शिक्षा के क्षेत्र में अहम बदलाव देखने को मिलेगा। बलरामपुर शिक्षा के क्षेत्र में एक हब तौर पर उभरेगा और उच्च शिक्षा के लिए बलरामपुर जिलें और आसपास जनपद के छात्र छात्राओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा उन्हे जिलें में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
भवन निर्माण को पीडब्ल्यूडी को सर्वे का निर्देश
मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्थल पर जाकर का सर्वे का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दे जिससे कि भवन के निर्माण कार्य की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ हो सके।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : Telegram Channel Link
हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें : WhatsApp Channel Link