बलरामपुर में झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर बनेगा ओवरब्रिज, जाम के झाम से नगरवासियों को मिलेगी मुक्ति

Balrampur News : बलरामपुर में झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वालें जाम से परेशान नगरवासियों को मिलेगी मुक्ति, झारखण्डी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनेगा इसको बनवाने के लिए डीएम बलरामपुर ने एक कमेटी का गठन किया है




04 जनवरी को होगी बैठक


बलरामपुर नगर क्षेत्र में जाम की समस्या का मुख्य कारण झारखण्डी रेलवे क्रासिंग है इस क्रॉसिंग पर पर जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण होगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने कमेटी गठित की है और 04 जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग लखनऊ, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खण्ड बलरामपुर, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम इकाई बाराबंकी, उपजिलािधकारी बलरामपुर तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका की बैठक बुलाई है। 


बैठक में क्या होगा?


बैठक में क्रासिंग के दोनों तरफ शहरी व्यापारिक स्थल एवं आबादी स्थित होने के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मानक अनुरूप विकल्पों के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। बैठक में अधिकारियों द्वारा समस्त पहलुओं का परीक्षण करते हुुए जिलाधिकारी के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।


पहले भी झारखंडी ओवरब्रिज के प्रस्ताव को मिली है मंजूरी


बलरामपुर नगर की झारखंडी रेलवे क्रासिंग अतिमहत्वपूर्ण है। एनएच 730 पर पड़ने वाली इस रेलवे क्रासिंग पर 24 घंटे में 80 हजार से एक लाख तक छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। दो बार ओवरब्रिज बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी गई लेकिन निर्माण किन्हीं कारणों से नहीं हो सका। यह क्रासिंग नगर के व्यस्ततम इलाके में स्थित और इसके बंद होने पर दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों का जाम लग जाता है नगर के व्यापारी तथा जनप्रतिनिधि कई बार आरओबी बनाने की मांग प्रदेश व केंद्र सरकार के साथ-साथ रेलवे बोर्ड से भी कर चुके हैं


वीर विनय चौराहा होगा अतिक्रमण मुक्त


बलरामपुर में स्थित वीर विनय चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सुन्दर और चौड़ीकरण का कार्य होगा। डीएम ने इसके लिए एनएच के अधिकारियों, एक्सईएन पीडब्लूडी, एसडीएम सदर व ईओ को निर्देश दिए हैं। आगामी जनवरी माह में चौराहे पर इंटरलाकिंग का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। चौराहे पर लगने वाली पटरी दुकानदारों के लिए स्पेशलाइज्ड वेन्डिंग जोन बनाये जाने के लिए भी विकल्पों के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?


हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं 


हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : Telegram Channel Link


हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें : WhatsApp Channel Link


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.