यूपी विधानसभा में श्री देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद, उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक सहित पांच विधेयक पास

यूपी विधानसभा में को सरकार ने श्री देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद सहित पांच विधेयक पास करा लिए। इनमें श्री शुक तीर्थ विकास परिषद, श्री देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (चतुर्थ संशोधन) विधेयक 2023 व उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक शामिल है।



बिना किसी संशोधन के पास हुआ विधेयक

यूपी में बनने वालें इन तीर्थ विकास परिषदों में विपक्ष ने स्थानीय सांसद व विधायकों को सदस्य के रूप में शामिल करने की मांग की और साथ ही तीनों ही तीर्थ परिषदों में कई संशोधन भी पेश किए किंतु सरकार ने बगैर किसी संशोधन के ये विधेयक विधानसभा में पास करा लिया

तीर्थ विकास परिषद के गठन से फायदा?

श्री देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन से मां पाटेश्वरी धाम के पूरे क्षेत्र में पर्यटन विकास को गति मिलेगी, धार्मिक स्थलों की तीर्थ महत्ता बढ़ जाएगी. स्थानीय लोगों को भी रोजगार का साधन मिलेगा. पारंपरिक रीति रिवाजों और कार्यक्रमों को भव्य बनाया जाएगा. तीर्थ स्थल पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध किए जाएंगे

 तीर्थ विकास परिषद में कौन क्या होगा?

तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री और उपाध्यक्ष पर्यटन मंत्री होंगे जबकि कार्यपालक उपाध्यक्ष की नियुक्ति सरकार करेगी। सह-संयोजक प्रमुख सचिव पर्यटन इसके सदस्य होंगे। आवास एवं नगर नियोजन, वित्त, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, नगर विकास, परिवहन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन व लोक निर्माण विभाग के सदस्य प्रमुख सचिव होंगे। आयुक्त देवीपाटन मंडल, डीएम बलरामपुर, मुख्य नगर एवं ग्राम योजनाकार, परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सदस्य सचिव होंगे, अध्यक्ष विनियमित क्षेत्र विकास प्राधिकरण बलरामपुर इसके पदेन सदस्य होंगे। विरासत के संरक्षण का ज्ञान रखने वाले पांच लोगों को सरकार नामित करेगी। एक करोड़ रुपये या इससे अधिक का दान देने वालों को तीन वर्ष के लिए इसका सदस्य बनाया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक भी पारित 

यूपी विधानसभा में उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक भी पारित हो गया। इसके तहत यूपी में तीन और विश्वविद्यालयों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया। इनमें मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय बलरामपुर, मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय मीरजापुर व उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय मुरादाबाद शामिल हैं।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं 

हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : Telegram Channel Link

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें : WhatsApp Channel Link


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.