अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर रेलवे स्टेशन कायाकल्प शुरू , खर्च होंगे 10.5 करोड़ रूपए

गोंडा-गोरखपुर रेलखंड पर अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित बलरामपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ शुरू, स्टेशन की साज सज्जा के साथ साथ होगा उच्चीकरण, यात्री सुविधाएं भी बेहतर होगी।


रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण की अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से नई नीति तैयार की है। इस नीति के तहत बलरामपुर जिलें में दो स्टेशन बलरामपुर और तुलसीपुर चयनित किया गया है बलरामपुर रेलवे स्टेशन के लिए 10 करोड़ 50 लाख रुपये बजट दिया गया है। इसी के तहत बलरामपुर रेलवे स्टेशन को शहर के मुख्य स्थान के रूप में विकसित किया जायेगा इसमें यात्रियों की सुखद यात्रा का भी ध्यान रखा गया है। । इससे नई के साथ ही पुरानी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा। ये सभी कार्य चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे।
सबसे पहले चरण में स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास के क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। इसके बाद स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन की साजसज्जा भी प्रस्तावित है।प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिका, स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण कराया जाएगा।
बलरामपुर-गोंडा मार्ग से बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क का निर्माण हो रहा है साथ ही इस मार्ग के बीच में डिवाइडर बनाया जा रहा है। दोनों तरफ 50-50 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। इस समय सड़क पर गिट्टी डाल दी गई है। सड़क निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था को साढ़े छह करोड़ रुपये बजट मिला है। इसमें सड़क, शौचालय, पार्किंग, टिकट घर व प्लेटफार्म पर पत्थर लगाया जाएगा। सड़क निर्माण चल रहा है। भवनों का रंग रोगन किया जा रहा है। छह माह में कार्य पूरा कराने का लक्ष्य है।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं 

हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : Telegram Channel Link

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें : WhatsApp Channel Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.