रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, 17 साल बाद जीता टी20 विश्व कप का खिताब, जाने किस टीम को कितना मिला इनाम!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है। भारत अब टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन बन गया है। भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। 177 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। यहां से उनकी जीत पक्की लग रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत छीन ली। पहली बार रोहित और विराट ने एकसाथ खेलते हुए वर्ल्ड कप जीता है। 


यह भी पढ़े: इंटरसिटी समेत निरस्त रहेंगी कई एक्सप्रेस ट्रेनें, देखे पूरा शेड्यूल!


टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में एडेन मार्करम की कप्‍तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। 






टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश


टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के लिए आईसीसी ने अपने खजाने खोल दिए हैं। भारत इतिहास की अब तक की इकलौती ऐसी टीम है, जिसने किसी एक टूर्नामेंट अपराजित रहते हुए खिताब जीता है। आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए इस बार 11.25 मीलियन डॉलर यानी के करीब 93.80 करोड़ रुपये की प्राइज मनी रखी थी। वर्ल्ड चैंपियन बनने पर आईसीसी ने भारत को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 20.42 करोड़ रुपये की राशि मिली है। जबकि हार के बावजूद साउथ अफ्रीका पर भी पैसों की बरसात हुई हैं साउथ अफ्रीका को 1.28 मिलियन यानी करीब 10.67 करोड़ रुपये का इनाम मिला है। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को 6.55 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके साथ ही हर ग्रुप स्टेज मैच जीतने पर टीमों को करीब 26 लाख भारतीय रुपये और सुपर 8 में पहुंचने पर 3.18 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिले हैं।


यह भी पढ़े: Jio और Airtel टेलीकॉम कंपनियों ने किया बड़ा ऐलान!


गेंदबाजों ने किया बेहतर प्रदर्शन


इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्रभावित गेंदबाजों ने किया। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़ी टीमों के खिलाफ गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो तारीफ के काबिल था। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में तेज गेंदबाजों ने जहां शुरुआत से विपक्षी टीमों को दबाव में रखा, वहीं मध्य ओवरों में जब भी भारत को सफलता की जरूरत पड़ी तो स्पिनरों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को ग्रुप चरण में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था और सुपर आठ चरण से उन्हें टीम में जगह मिली। कुलदीप ने अपने पहले ही मैच से प्रभाव छोड़ा और हर मैच में विकेट लेने में सफल रहे। फाइनल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन दमदार रहा और उन्होंने इस मैच में तीन विकेट झटके।

 

विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच 


टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाने वाले विराट कोहली का बल्‍ला अहम मैच में चला। उन्‍होंने फाइनल मुकाबले में 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 6 चौके और 2 छक्‍के लगाए। विराट कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


यह भी पढ़े: दसवीं पास के लिए निकली एसएससी एमटीएस और हवलदार की भर्ती, जाने पूरी डिटेल्स


जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 


एक समय मैच भारतीय टीम के हाथों से फिसलता नजर आ रहा था। इसके बाद 16वां ओवर करने आए बुमराह ने 4 रन दिए। 18वें ओवर में बुमराह ने 2 रन देकर 1 शिकार किया। यहां से मैच में भारतीय टीम की वापसी हुई। बुमराह ने 4 ओवर में 4.50 की इकॉनमी से 18 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्हें प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।


अंतिम 5 ओवरों का रोमांच 


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में अंतिम पांच ओवर में साउथ अफ्रीका को 30 रन बनाने थे और क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर खड़े थे। जिसके कारण यह मैच साउथ अफ्रीका की मुट्ठी में था। तभी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने जबदस्त गेंदबाजी करते हुए मैच में भारत की वापसी कराई। और अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन बनाने थे लेकिन हार्दिक की पहली बॉल पर डेविड मिलर ने हवा में शॉट खेला और सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर बेहतरीन फील्डिंग करते हुए जबरदस्त कैच लपका। अंतिम ओवर में हार्दिक ने केवल 8 रन दिए इस तरह भारत ने यह मुकाबला 7 रनों से जीत लिया और दूसरी बार टी20 विश्व कप चैंपियन बन गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.