Balrampur News: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी हुई शुरू, 70 परीक्षा केंद्र तय

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। फरवरी और मार्च में होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण दिसंबर में पूरा किया जाना है। असके तहत केंद्रों की पहली सूची इसी महीने आनी है। बलरामपुर जिले के 170 माध्यमिक विद्यालयों के संसाधनों का ब्योरा यूपी बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। इनमें से इस बार 70 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाना है। पिछली बार 68 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।







यूपी बोर्ड की ओर से स्वीकृति के बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी। उम्मीद है कि आज या कल तक सूची जारी हो जाएगी। इसके बाद आपत्ति लेने और निस्तारण की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार बलरामपुर जिले में हाईस्कूल के 20 हजार और इंटरमीडिएट के 14,900 परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी है। परीक्षा केंद्रों को तय करने के साथ ही कक्ष निरीक्षकों की तैनाती आदि की कवायद शुरू होगी। डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के सत्यापन आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब बोर्ड की स्वीकृति से ही सूची जारी होगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर में सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। बताया कि केंद्रों को अंतिम रूप से स्वीकृत आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही होना है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.