बलरामपुर जिले के बनकटवा रेंज के अंतर्गत महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम लैबुडवा के पास रविवार दोपहर करीब तीन बजे तेंदुआ अचानक सड़क पार करता दिखा। रास्ते से गुजर रहे गांव के उमेश कुमार और रामकेवल यादव की जैसे ही तेंदुए पर नजर पड़ी, दोनों ने शोर मचाकर बाकी लोगों को सतर्क किया। तेंदुआ कुछ देर तक रास्ते के पास मंडराता रहा, बाद में पास के झाड़ियों में चला गया।
बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के रविवार की सुबह पड़ोसी गांव मनकी में सुरेश अपनी भैंसें चराने गए थे, तभी तेंदुआ कुछ दूरी पर दिखा। सुरेश के साथ मौजूद हकीम और अबुलकैश के अनुसार तेंदुआ कुछ क्षण तक खेत किनारे खड़ा रहा, इसके बाद ग्रामीणों के शोर मचाने और लाठियां पटकने पर झाड़ियों की तरफ चला गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुलसीपुर यूनिट के वन अधिकारियों को दी है।
रेंजर शत्रुघ्न लाल ने बताया कि तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम क्षेत्र में भेजी गई है। पूरी निगरानी बढ़ा दी गई है। बताया कि बच्चों को घरों से दूर न जाने की हिदायत दी जा रही है। किसानों को समूह में खेतों में जाने की सलाह दी गई है। टीम निगरानी कर रही है।
