Balrampur News : बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर को वैश्विक स्तर पर पर्यटन की दृष्टि से अलग पहचान दिलाने के लिए विकसित किया जाएगा. साथ ही इको टूरिज्म को बढ़ावा देने और सिरिया नाला पर गोमती रीवर के लिए डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: बलरामपुर के आरटीओ कार्यालय में डीएम ने की छापेमारी,कार्यवाही करते हुए तीन दलालों को किया पुलिस के हवाले
बलरामपुर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने आज यानी 19 जुलाई को देवीपाटन मंदिर के पास चिन्हित 50 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया और उन सभी 156 किसानों से बातचीत की. डीएम ने 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए किसानों से वार्ता करते हुए अधिग्रहण के प्रक्रिया में तेजी लाने और मकानों एवं पेड़ों का भी मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी से कराए जाने का निर्देश दिया.
डीएम ने सिरिया पहाड़ी नाला का भी निरीक्षण किया जिसको गोमती रिवर प्रिंट की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इसके बाद डीएम ने तुलसीपुर के नेवलगढ़ में इको टूरिज्म के लिए चिन्हित 10 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया और अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने चितौड़गढ़ बांध का भी निरीक्षण किया एवं चित्तौड़गढ़ बांध की डेसल्टिंग के लिए कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: गोंडा रेल हादसे के बाद रेलवे ने 11 ट्रेनों को किया निरस्त, लगभग दो दर्जन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन
डीएम ने भारत नेपाल सीमा कोइलाबास के एसएसबी चेक पोस्ट पहुंचकर भारत नेपाल सीमा पर होने वाली गतिविधियों के संबध में कमांडेंट एसएसबी के साथ चर्चा की और कहा की एसएसबी द्वारा सीमा पर सघन निगरानी करते हुए अवैध गतिविधियों जैसे लकड़ी कटान एवं मादक पदार्थ की तस्करी आदि पर कड़ाई से रोक लगाना सुनिश्चित किया जाए.