IAS बनने के लिए माता-पिता के नाम, पता-फोटो सब कुछ बदला, जानें क्या-क्या किया फर्जीवाड़ा?

पूजा खेडकर ने आईएएस अधिकारी बनने के लिए इतने फर्जीवाड़ा किए हैं कि इसके लिए उन्होंने हद ही पार दी। आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही संघ लोक सेवा आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया है। और उन पर आगे जांच के आधार पर सख्त कारवाई भी की जा सकती है।  






यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में देवीपाटन मंदिर सहित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश




पूजा खेडकर ने आखिर किस तरह से IAS अधिकारी बनने के लिए किया फर्जीवाड़ा


आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने संघ लोक सेवा आयोग में दिए गए दस्तावेज में अपने माता-पिता का नाम भी बदल दिया था यही नहीं उन्होंने अपनी तस्वीर, ईमेल, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भी बदल दी थी। संघ लोक सेवा आयोग ने पूजा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। उनसे इस नोटिस में पूछा गया है कि उनकी उम्मीदवारी क्यों न रद्द की जाए? आयोग उन पर किसी प्रकार की परीक्षा में शामिल होने को लेकर प्रतिबंध भी लगा सकता है।

UPSC ने ये भी खुलासा किया कि पूजा खेडकर ने दस्तावेजों में अपनी सारी जानकारी बदलकर तय समय सीमा से अधिक बार परीक्षा दी है। IAS पूजा खेडकर के विवाद के बाद आयोग पर भी निष्पक्षता को लेकर सवाल उठे थे, जिसको लेकर आयोग ने साफ तौर पर कहा कि संघ लोक सेवा आयोग नियमों का पालन करते हुए कड़ाई से निष्पक्षता का पालन करता है।



यह भी पढ़े : गोंडा रेल हादसे के बाद रेलवे ने 11 ट्रेनों को किया निरस्त, लगभग दो दर्जन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन



कैसे सामने आया फर्जीवाड़ा


इस मामले का खुलासा तब हुआ जब  पूजा खेडकर को महाराष्ट्र के पुणे स्थित जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया। वहां ज्वाइनिंग से पहले ही उन्होंने अनुचित मांग करनी शुरू कर दी। इसके बाद मामला सुर्खियों में आया और छानबीन में उनके इस फर्जीवाड़े को लेकर खुलासा हुआ। पूजा खेडकर ने यूपीएससी की परीक्षा में 821वीं रैंक हासिल की थी। और उन्होंने अपनी प्रइवेट ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती और VIP नंबर प्लेट का भी इस्तेमाल किया था।


पूजा खेडकर ने अपनी ज्वाइनिंग से पहले ही कलेक्टर ऑफिस से केबिन और सरकारी गाड़ी की मांग कर दी थी, जबकि प्रोबेशन पीरियड में ये सुविधाएं आईएएस अधिकारी को ये सुविधाएं नहीं दी जाती है। मामले को लेकर केंद्र सरकार ने भी सख्ती बरती है। सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग में दिए गए पूजा खेडकर के दस्तावेजों की जांच के लिए समिति भी बनाई है। मामले की जांच जारी है, इसमें अभी और जानकारियां भी सामने आ सकती हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.