बलरामपुर के ग्राम भ्यूरी धुसाह के पास तटबंध कटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील जी,जिलाधिकारी पवन अग्रवाल सहित कई अधिकारी पहुंचे
जिला प्रशासन का प्रयास जारी
जिला प्रशासन बलरामपुर तटबंध के कटान से जल प्रवाह को रोकने के लिए बाढ़ खंड की पूरी टीम के साथ कटान को भरने के लिए लगी है लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण समस्या हो रही स्थिति को शीघ्र ही नियंत्रित करने का प्रयास जारी है
यह भी पढ़े : बलरामपुर में खतरे के निशान के पार पहुंचा राप्ती का जलस्तर, बाढ़ की संभावना के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क
नाव एवं मोटर बोट की व्यवस्था
जिला प्रशासन बलरामपुर द्वारा तटबंध के कटान से प्रभावित होने वाले इलाकों में बड़ी नाव एवं मोटर बोट की व्यवस्था की गई है
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन हाज़िरी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में विद्यालय का कोई कार्मिक नहीं है, BSA ने किया खंडन