ऑनलाइन हाज़िरी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में विद्यालय का कोई कार्मिक नहीं है, BSA ने किया खंडन

प्राथमिक स्कूलों में सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल अटेंडेंस सोमवार से शुरू हुई. बाढ़ के पानी में शिक्षक ऑनलाइन हाज़िरी लगाने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर बलरामपुर जिलें के एक स्कूल के बाहर की फोटो वायरल हो रही है इस फोटो का BSA ने खंडन किया है



परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों की डिजिटल उपस्थिति आठ जुलाई से लगनी शुरू हुई  इसी बीच सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर 'कम्पोजिट विद्यालय बरगदही शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर व जनपद बलरामपुर' के विद्यालय के सामने बाढ़ का पानी भरे होने व "आनलाईन हाजिरी देने कम्पोजिट विद्यालय बरगदही शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर व जनपद बलरामपुर के शिक्षक" से फोटो वायरल हो रही है 


यह भी पढ़ें: बलरामपुर के ग्राम भ्यूरी धुसाह के पास तटबंध कटने की सूचना, मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन






जिसका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बलरामपुर शुभम शुक्ला ने खंडन करते हुए बताया कि यह फोटो स्थानीय शरारती तत्वों द्वारा वायरल की जा रही है। फोटो में विद्यालय का कोई कार्मिक नहीं है. इस विद्यालय के सभी कार्मिक सुरक्षित तथा नजदीकी विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.