Balrampur News :बलरामपुर में राप्ती का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. राप्ती नदी का वर्तमान जलस्तर 105.090 मी0 है जो खतरे का मानक निशान 104.620 मी0 से ऊपर है.
सूचना विभाग बलरामपुर द्वारा जारी बाढ़ बुलेटिन के मुताबिक राप्ती नदी का जलस्तर स्थिर है और स्थिति नियंत्रण में है. तहसील तुलसीपुर के 26 ग्राम बाढ़ व सदर तहसील के 15 ग्राम आंशिक/सामान्य रूप से प्रभावित हुए हैं. कई गांव के संपर्क मार्ग कट चुके है.
यह भी पढ़े : यात्रीगण ध्यान दें... गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस सहित निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल
जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क
बलरामपुर में बाढ़ की संबावना को देखते हुए बलरामपुर में 01 टीम एसडीआरएफ-15 जवान, 02 मोटर बो्टस के साथ तैनात हैं, टीम फ्लड पी0ए0सी0-14 जवान एवं 03 हवलदार 02 मोटबोट्स के साथ तैनात है, स्वास्थ्य विभाग की 32 मेडिकल टीमें गठित हैं, .प्रशासन ने 32 बाढ़ चौकियां एवं 19 बाढ़ शरणालय बनाये हैं। सभी बाढ़ चौकियां एवं बाढ़ शरणायल सक्रिय हैं। राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग के कार्मिक ड्यूटी पर तैनात हैं, राहत एवं बचाव के दृष्टिगत 60 बड़ी नावें तथा 09 मोटर बोट्स भी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़े : बलरामपुर में राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार, बाढ़ की संभावना, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
इन नम्बरों पर सम्पर्क कर ले सकते है मदद
किसी भी आपदा के समय मुख्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 05263-236250 मोबाइल नंबर 9170277336, 8960010336 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं तहसील, बाढ़ खण्ड, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बनाये गये कन्ट्रोल रूम पर सम्पर्क कर मदद ले सकते है. तहसील बलरामपुर - 05263-234024, तहसील तुलसीपुर - 9400696224, तहसील उतरौला -7991441311, 954416061 व 05265252469, बाढ़ खण्ड - 05263-232283 अथवा 7706881121, सीएमओ ऑफिस- 7704995639 एवं 9838616121 पर सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है.