गोंडा रेल हादसे के 32 घंटे बाद रेल परिचालन पूरी तरह बहाल, डाउन लाइन पर देर रात दौड़ी दरभंगा स्पेशल ट्रेन!

गोंडा जिले के मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच हादसे में क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया है। बचाव कार्य में लगे रेलकर्मियों व अफसरों की मेहनत रंग लाई और 32 घंटे बाद रेल परिचालन पूरी तरह से बहाल हो गया। डाउन लाइन से ट्रायल के तौर पर रात सवा दस बजे नवगछिया के लिए मालगाड़ी चलाई गई। इसके बाद नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को देर रात 11.30 बजे रवाना किया गया। इस ट्रेन को पहले परिवर्तित मार्ग वाया बलरामपुर से होकर गुजरना था लेकिन ट्रैक के दुरुस्त हो जाने के कारण इस स्पेशल ट्रेन को अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलाया गया। शाम पांच बजकर नौ मिनट पर पहली मालगाड़ी अप लाइन सफलतापूर्वक ट्रायल की गई। फिर देर शाम 7.09 बजे यात्री ट्रेन गोरखधाम एक्सप्रेस को रवाना किया गया। 






यह भी पढ़े : IAS बनने के लिए माता-पिता के नाम, पता-फोटो सब कुछ बदला, जानें क्या-क्या किया फर्जीवाड़ा?



नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (02570) यात्रियों को लेकर मोतीगंज स्टेशन से रात 11 बजकर 20 मिनट पर चलाई गई। यह ट्रेन गोंडा जंक्शन पर पहले से खड़ी थी। साढ़े 11 बजे क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत के बाद वहां से गुजरी। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अफसरों की टीम मौजूद रही। मार्ग परिवर्तन के तहत इसे वाया बलरामपुर गोरखपुर के लिए रवाना होना था। लेकिन परिचालन बहाल हो जाने के चलते ट्रेन को मोतीगंज और झिलाही स्टेशन के बीच क्षतिग्रस्त लाइन से पास कराकर मनकापुर होते हुए दरभंगा वाया गोरखपुर भेजा गया। 



यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में देवीपाटन मंदिर सहित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश




किलोमीटर संख्या - 638 पर पिकौरा गांव के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन बृहस्पतिवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण गोंडा से गोरखपुर व गोरखपुर से गोंडा तक ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था। पूरी रात चले कार्य के बाद करीब 32 घंटे के बाद अप व डाउन ट्रैक पर गाड़ियां चलाकर रेल परिचालन सामान्य घोषित किया गया। और अब पूरी तरह से अप और डाउन लाइन पर आवागमन शुरू हो गया है। गोंडा से गोरखपुर वाया बलरामपुर रेल लाइन पर आवागमन प्रभावित होने से रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। और लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए इधर उधर भटकते रहे। लेकिन पुनः परिचालन बहाल होने से रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.