शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पूर्व दशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू, यह है आवेदन की अंतिम तिथि!

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व दशम और दशमोत्तर के विद्यार्थियो को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल प्रति वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं जिससे उन सभी छात्र- छात्राओं की आगामी शिक्षा प्रभावित न हो जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर है।






यह भी पढ़े : यूपी की आबादी बढ़ाने में बलरामपुर श्रावस्ती सबसे आगे, शासन ने जारी की रिपोर्ट.. 




उत्तर प्रदेश के सभी वर्गो के छात्रों को छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा अवसर सरकार की ओर से दिया जा रहा है। जिसके लिए समाज कल्याण विभाग ने सम्पूर्ण डिटेल जारी कर दी है। निश्चित तिथि के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं।


पूर्व दशम के छात्रों के छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि!



शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-9-10) के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की आरंभ तिथि 20 जुलाई 2024 से शुरू होकर अन्तिम तिथि 31अक्तूबर 2024 तक निर्धारित की गयी है।



दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि!



दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी 20 जुलाई 2024 से शुरू होकर अंतिम तिथि दिनांक 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.