बलरामपुर जिलें में भारी बारिश और तटबंध कटने के बाद जिलें के इन मुख्य मार्गो पर आवागमन प्रभावित!

बलरामपुर जिलें में पिछले दिनों भारी बारिश और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण कल सुबह ही राप्ती नदी खतरे के मानक निशान को पार कर गई और खतरे के निशान से 40 सेमी० ऊपर बह रही है। वहीं 8 जुलाई की रात को भ्यूरी धुसाह गांव के पास तटबंध कटने से पानी का बहाव और भी तेज हो गया। जिससे बलरामपुर जिलें के कई इलाकों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है बाढ़ की समस्या के साथ-साथ जिलें के इन मुख्य मार्गो पर आवागमन भी प्रभावित हो गया है जिससे कई क्षेत्रों का जनपद मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।






यह भी पढ़े : बलरामपुर में खतरे के निशान के पार पहुंचा राप्ती का जलस्तर, बाढ़ की संभावना के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क



बलरामपुर जिलें के इन मुख्य मार्गो पर आवागमन प्रभावित!


• NH-730 तुलसीपुर-बलरामपुर बौद्ध परिपथ मार्ग पर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल के पास सड़क मार्ग से ऊपर पानी का तेज बहाव होने के कारण 9 जुलाई की शाम को सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।


• तुलसीपुर-गौरा चौराहा मार्ग पर स्थित दतरंगवा डिप पर पानी के बहाव के कारण आवागमन बंद है।


• पचपेड़वा-जैतापुर मुख्य मार्ग पर गनेशपुर धवाई से कुछ आगे सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है।


• महाराजगंज तराई-ललिया मुख्य मार्ग पर स्थित साहेबनगर डिप पर खरझार नाले के बाढ़ का पानी आने के कारण आवागमन बंद है।


• हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर स्थित बढ़ईपुरवा गांव के पास कोड़री घाट पुल से बाढ़ का पानी पानी सड़क मार्ग पर आने के कारण आवागमन बंद है। साथ ही साथ इसी मार्ग पर स्थित लौकहवा डिप पर भी पानी का तेज बहाव होने से आवागमन प्रभावित हुआ है।



यह भी पढ़े : बलरामपुर के ग्राम भ्यूरी धुसाह के पास तटबंध कटने की सूचना, मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन


बलरामपुर जिलें के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। प्रभावित हुए गांवों से लोगों को निकालने के लिए बलरामपुर जिला प्रशासन द्वारा नावों की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से लोगो को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.