Balrmapur News : उतरौला के राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन, जाने क्या है वजह?

बलरामपुर जिलें के उतरौला में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज के जर्जर भवन व अन्य समस्याओं को लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया. राजकीय विद्यालय से तहसील पहुंचकर छात्राओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा.




उतरौला में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने 03 सितंबर को हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंची. छात्राओं ने ज्ञापन के माध्यम से कक्षा नौ से कक्षा 12 तक बंद शिक्षण कार्य को तत्काल संचालित कराने, स्कूल की भूमि और भवन को राजस्व विभाग से शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किए जाने, सभी कक्षाओं के लिए भवन का निर्माण कराने, स्कूल में प्रकाश पानी व शौचालय आदि की व्यवस्था कराने व इंटरलाकिंग कराने की मांग की है।


यह भी पढ़े: परिवर्तित मार्ग से होकर जाने वाली सभी ट्रेनों का बलरामपुर स्टेशन पर होगा ठहराव


जर्जर भवन के कारण बंद है शिक्षण कार्य

राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने बताया कि कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की कक्षाओं में शिक्षण कार्य बंद है. बरसात के मौसम में कक्षाओं में करंट उतरना, छतों से पानी टपकना, खपरैल का टूट कर गिरना आदि समस्या हैं. ऐसी स्थिति में कक्षाएं बाधित हो रही हैं. छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखकर तत्काल शिक्षण कार्य शुरू करवाने की जरूरत है. खपरैल की छत व विद्यालय भवन बेहद जर्जर होने के कारण छात्राओं के साथ कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है. 


यह भी पढ़े : बहराइच जिलें में पिछले 48 घंटे में छह बार आदमखोर भेड़िए का हमला, वन विभाग ने जारी किया ये आदेश


व्हाट्सएप पर चल रहा ऑनलाइन क्लास

छात्राओं ने बताया कि वाट्सएप के माध्यम से, आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. परंतु सभी छात्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं है. इससे आनलाइन क्लासेज सभी छात्राओं तक नहीं पहुंच पा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.