परिवर्तित मार्ग से होकर जाने वाली सभी ट्रेनों का बलरामपुर स्टेशन पर होगा ठहराव

रेल खंड गोरखपुर-लखनऊ पर मगहर खलीलाबाद व चुरेब स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर आटोमेटिक सिग्नल लगाने के साथ रेल ट्रेक के टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेल प्रशासन ने दो दिनों के लिए मेगा ब्लाक कर 26 ट्रेन का रूट बदला है।







यह भी पढ़े : मंदिर के पीछे इकट्ठा हो रहे थे लड़के, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान




स्टेशन अधीक्षक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर इस रूट पर आने जाने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव बलरामपुर स्टेशन पर किया जा रहा है। बदली गई 26 ट्रेन गोरखपुर से चलकर बढ़नी वाया बलरामपुर गोंडा होते हुए लखनऊ के लिए चलाई जा रही हैं। लखनऊ से चलकर गोंडा होते हुए बलरामपुर बाया बढ़नी से गोरखपुर चलाई जा रही है। वहीं गोरखपुर से चलकर बढ़नी से बलरामपुर होकर बहराइच जाने व आने वाली गाड़ी सख्या 05131 व 05132 पैसेंजर ट्रेन निरस्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.