शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ तीन अक्तूबर से होगा। नौ दिनों तक शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर धाम, तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना की धूम रहेगी। देवीपाटन मंदिर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए रोडवेज की 45 बसों को लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: तुलसीपुर में रोडवेज बस अड्डे के लिए एक साल बाद भी नहीं मिल सकी जमीन
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंंदिर, तुलसीपुर की पहचान है। चैत्र व शारदीय नवरात्रि में मां पाटेश्वरी के दर्शन करने भारी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आगमन होता है। श्रद्धालुओं को मां पाटेश्वरी धाम पहुंचाने में रोडवेज की 45 बसें इस बार लगाई जाएंगी। बलरामपुर डिपो के साथ ही दिल्ली, बनारस, कानपुर, लखनऊ, बस्ती, सीतापुर, अयोध्या, प्रयागराज, गोंडा और बहराइच डिपो की बढ़नी रूट पर जाने वाली सभी बसों का तुलसीपुर में ठहराव होगा। बलरामपुर डिपो में 85 बसों का बेड़ा है, इसमें चार नई बसें भी शामिल हैं। शारदीय नवरात्रि में मां पाटेश्वरी का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को तुलसीपुर पहुंचाने के लिए बसें लगाई जा रही हैं। ताकि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
सभी चालकों व परिचालकों को दिया गया निर्देश
शक्तिपीठ देवीपाटन मंंदिर तुलसीपुर में शारदीय नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज बसों के चालकों व परिचालकों को निर्देश दिया गया है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के दौरान 45 रोडवेज की बसें लगाई गई हैं। साथ ही तुलसीपुर रूट पर जाने वाली सभी बसों को भी वहां रोकने का निर्देश दिया गया है। - गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम बलरामपुर