दशहरा मेला देखने निकले बालक को तुलसीपुर-गौरा मार्ग पर गौरा चौराहा के पास शनिवार को पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। इसमें दो अन्य बालिकाएं घायल भी हो गईं।
यह भी पढ़ें : Bahraich News: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग, दो समुदायों के बीच हुआ था विवाद
जरवा थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ाहा निवासी चिनके का पुत्र रितेश (11) गौरा थाने के त्रिकोलिया गांव में अपने मामा के घर कुछ दिन पहले आया था। शनिवार को वह गांव के अन्य बच्चों के साथ दशहरा का मेला देखने के लिए निकला था। तभी गौरा चौराहे के पास तुलसीपुर की ओर से आ रही पिकअप की चपेट में आकर रितेश, त्रिकोलिया गांव की नंदिनी व मनीषा (16) घायल हो गईं। घायलों को नंदनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने रितेश को मृत घोषित कर दिया। नंदिनी व मनीषा को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। एसओ सतेंद्र वर्मा ने बताया कि पिकअप को उतरौला में पकड़ लिया गया है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है।