बहराइच जिलें के महसी तहसील के अंतर्गत हरदी थाना क्षेत्र में आज यानी रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद में गोली चल गई जिसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: शादी योजना में लाभ पाने के लिए करें आवेदन
आरोप है कि महराजगंज कस्बे में दूसरे समुदाय की ओर से पथराव और फायरिंग की गई जिसमे मूर्ति विसर्जन में शामिल रेहुवा निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया है और हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर हरदी समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी को भेजा गया है। आला अफसर समेत महसी विधायक मौके पर पहुंचे है। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई है।