विजयदशमी पर शनिवार को निकाले गए जुलूस के दौरान धार्मिक स्थल पर रंग फेंकने का आरोप लगाते हुए लोग रविवार को हुसैनाबाद पुलिस चौकी पहुंचे। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![]() |
हुसैनाबाद पुलिस चौकी में जुटे लोगों को समझाते पुलिस कर्मी |
यह भी पढ़ें : Lucknow News: सिग्नलिंग के कारण 36 ट्रेनें निरस्त, 64 का मार्ग परिवर्तित, देखे पूरी सूची
हुसैनाबाद निवासी मो. इलियास अरमान, शाहिद आरिफ खान, नियाज अहमद, जमाल खान, मो. सिराज आदि का आरोप है कि शनिवार को शोभायात्रा के दौरान कुछ लोगों ने धर्म विशेष के धार्मिक स्थल पर रंग फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश की।
प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओपी सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया स्थल पर रंग गुलाल नहीं फेंका गया है। विसर्जन शोभायात्रा में पुलिस की भी तैनाती की गई थी। धर्म स्थल को पहले ही तिरपाल से ढक दिया गया था। फिर भी जांच की जा रही है। एसपी विकास कुमार का कहना है कि संबंधित धर्मस्थल को पहले से ही तिरपाल से ढकवा दिया गया था।