बहराइच में कल रात से ही जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बौखलाए हुए प्रदर्शनकारी जगह-जगह आग लगा रहे हैं. ऐसे में पुलिस लोगों को काबू करने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब तक हालात काबू में नहीं हैं. मृतक को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें : Bahraich communal violence : मुख्य आरोपित समेत 30 को पुलिस ने लिया हिरासत में, एसओ-चौकी इंचार्ज सस्पेंड
यहां हुए गोलीकांड में मृतक परिजन विधायक के मनाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. परिजनों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसका विधायक ने आश्वासन दिया, लेकिन बावजूद इसके दोबारा माहौल बिगड़ रहा है. गुस्साए लोगों ने अब दूसरे पक्ष की एक डिस्पेंसरी में आग लगा दी.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद सोमवार को हिंसा भड़क उठी. रामगोपाल मिश्रा की मौत से नाराज ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर महराजगंज पहुंच गए और वर्ग विशेष के दुकानों और घरों को निशाना बनाया. जिसके बाद इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है. इससे पहले मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर ग्रामीण महसी तहसील पहुंचे हैं, जहां धरना प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है. इस दौरान पुलिस ग्रामीणों को रोकने की कोशिश में जुटी है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए. इससे पहले रामगोपाल के घर पहुंचे तहसीलदार के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बचाकर तहसीलदार को वहां से निकाला. उधर, रामगोपाल की पत्नी ने आरोपी की एनकाउंटर करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : Balrampur News: धार्मिक स्थल पर रंग फेंकने का आरोप, शिकायत दर्ज
सीएम योगी ने लिया कड़ा एक्शन
बहराइच हिंसा मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई है और कड़े एक्शन का आदेश दिया है. फिलहाल, इलाके में पुलिस की भारी तैनाती है.
बहराइच हिंसा के बाद एक्शन में एडीजी
बहराइच में हिंसा के बाद यूपी के एडीजी अमिताभ यश एक्शन मोड में आ गये हैं. लखनऊ से STF के चीफ अमिताभ यश बहराइच पहुंच गए. वो खुद हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को दौड़ा रहे हैं. अब तक करीब 30 दंगाई हिरासत में लिए जा चुके हैं.
बहराइच मे इंटरनेट सेवाएं बंद
बहराइच में बढ़ती हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. यहां हालातों को काबू करने की कोशिश जारी है, भारी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर मौजूद है.